जौनपुर में बेख़ौफ़ बदमाशो ने व्यापारी से लूटे एक लाख 12 हजार
https://www.shirazehind.com/2013/08/12.html
जौनपुर जिले के सरायखाजा थाना क्षेत्र के लपरी बाज़ार के पास असलहो से लैस नकाब पोश बदमाशो ने एक व्यापारी से एक लाख 12 हजार रूपये लूट कर फरार हो गये। सूचना पाकर मौके पहुंची पुलिस बदमाशो को पकड़ने के अधेरे में हाथ पांव मार रही है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मो0 सादिक नामक केराना व्यापारी HDFC बैंक शाहगंज शाखा से एक लाख 12 रूपये निकल कर जौनपुर आ रहा था , रस्ते में दो मोटर साइकिलो पर सवार असलहो लैश चार बदमाशो ने लपरी बाज़ार के पास रूपये से भरा बैग लूटकर फरार हो गये। दिन दहाड़े हुई लूट की वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस बदमाशो को पकड़ने के लिए सारी सीमाए सील कर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही है लेकिन अभी तक नतीजा सिफर ही है।