जौनपुर में 1492 छात्र -छात्राओ को बटा लैपटॉप
https://www.shirazehind.com/2013/08/1492.html
प्रदेश के खादी ग्रामोधोग मंत्री कैलाशनाथ यादव और उद्यान
मंत्री पारसनाथ यादव ने आज जौनपुर में 1492 छात्र -छात्राओ को लैपटॉप
बाटा। नगर के टीडी इंटर कालेज में आयोजित लैपटॉप वितरण समारोह में जिले भर
के सपा नेताओ ने शिरकत किया। हलाकि यहाँ के कुल 12 हजार 234 छात्र
-छात्राओ को लैपटॉप बाटा जाना है। बाकी बचे लाभार्थियों को उनके स्कूल पर
23 अगस्त तक लैपटॉप देने का एलान जिलाधिकारी ने किया । इस मौके पर सभी नेता
, विधायक और मंत्री ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी का
जमकर गुणगान किया साथ ही 2014 के लोकसभा चुनाव में सपा को भारी मतों से
जितने का अवाहन भी किया।