इंतजार खत्म, शनिवार को जौनपुर में बटेगा लैपटाप

जौनपुर: लैपटाप के लिए लंबे समय से इंतजार कर रहे इंटर पास छात्र-छात्राओं के लिए खुशखबरी।
शनिवार को टीडी कालेज में 1492 छात्र-छात्राओं को लैपटाप का वितरण किया जाएगा। शुक्रवार को तैयारियों का जायजा लेने डीएम सुहास एलवाई ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। जहां उन्होंने व्यापक प्रबंधन करने का निर्देश दिया और सभी संबंधित अधिकारियों को पूर्वाभ्यास भी कराया।
निरीक्षण के पूर्व कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक भी लिया। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर सभी अधिकारियों को प्रात: छह बजे उपस्थित होने का निर्देश दिया। साथ ही पंक्ति प्रभारियों को तहसीलदार से लैपटाप प्राप्त करके निर्धारित सेक्टर में विद्यार्थियों को बैठाने का निर्देश दिया। वितरण के बाद बचे लैपटाप प्राप्ति रसीद के साथ तहसीलदार को वापस भी करेंगे। उन्होंने बताया कि जिले में 12234 लैपटाप वितरण करने के लिए शासन से पहले ही आ चुका है। लैपटाप वितरण के लिए ग्रामोद्योग मंत्री कैलाश नाथ यादव एवं उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री पारसनाथ यादव द्वारा 10:30 बजे वर्ष 2012 में इंटरमीडिएट उत्तीर्ण व स्नातक प्रथम वर्ष में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं को लैपटाप वितरण किया जाएगा। इसके अतिरिक्त छात्र/छात्राओं को 23 अगस्त को लैपटाप का वितरण उनके महाविद्यालयों में किया जाएगा। गैर अनुदानित महाविद्यालय के छात्र/छात्राओं को द्वितीय चरण में शासन द्वारा उपलब्ध कराने के बाद वितरण करने की योजना है। उन्होंने बताया कि छात्र, छात्राएं पाकेट मनी पर्स को छोड़कर बैग आदि नहीं लाएंगे।

इस अवसर पर एसपी हैप्पी गुप्तन, सीडीओ पीसी श्रीवास्तव, एडीएम राधेश्याम, नगर मजिस्ट्रेट, सभी उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, जिला विद्यालय निरीक्षक भाष्कर मिश्र सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item