आजमगढ़ में अम्बिका चौधरी ने बाटा लैपटाप
https://www.shirazehind.com/2013/08/blog-post_8359.html
रिपोर्ट - सिबू
प्रदेश सरकार की महात्वाकांक्षी लैपटाप वितरण योजना का आज आजमगढ़ में शुभारम्भ प्रदेश सरकार व आजमगढ़ के प्रभारी मंत्री अम्बिका चौधरी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर चयनित 43 हजार 11 छात्र-छात्राओं में से 517 को आज लैपटाप वितरित किया गया। इस अवसर पर अम्बिका चौधरी ने कहा कि चुनाव के दौरान राजनीतिक पार्टियों द्वारा जारी घोषणा पत्र की घोषणा पूरा न करने की दशा में चुनाव आयोग को उन दलों के उपर कार्यवाही की जानी चाहिए आजमगढ़ में प्रदेश के सर्वाधिक छात्र-छात्राओं को लैपटाप देने की योजना प्रदेश सरकार की है। आजमगढ़ में कुल 43 हजार 11 छात्र छात्राओं को लैपटाप वितरित किये जायेगें। प्रथम चक्र में राजकीय और शासकीय विद्यालयों के 10 हजार 79 छात्र-छात्राओं को लैपटाप 22 अगस्त से 29 अगस्त के बीच वितरित किये जायेगें। इसके अलावा वित्तविहीन विद्यालयों के चयनित 32 हजार 9 सौ 32 छात्र छात्राओं को सितम्बर में लैपटाप वितरित किया जायेगा। आज राहुल प्रेक्षागृह में आयोजित लैपटाप वितरण समारोह में प्रदेश सरकार के पिछड़ा वर्ग व विकलांग कल्याण मंत्री/प्रभारी मंत्री आजमगढ़ अम्बिका चौधरी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर उन्होंने अपने हाथो से 51 छात्र-छात्राओं को लैपटाप वितरित कर वितरण योजना का शुभारम्भ किया। आज वितरित 517 लैपटाप में से 231 छात्राओं को व 286 छात्रों को लैपटाप वितरित किया गया। अम्बिका चौधरी ने कहा कि यह लैपटाप छात्र-छात्राओं न सिर्फ उनके भविष्य को उज्जवल करने में लगेगा बल्कि पूरे वातावरण को उज्जवल करने में अपना योगदान देंगा। उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नही है आलोचना के लिए आलोचना कर रहे है। सड़क, बिजली और विकास का नाश करके जो पिछली बहुजन समाज पार्टी की सरकार गयी थी उसको पटरी पर लाने के लिए हमारा बहुत समय जाया हो गया। अब विकास की तेज गति सामने दिखाई देंगी। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने जो चुनावी घोषणा पत्र के बारे में जो अपना सरोकार जताया है सपा की निश्चित राय है कि घोषणा पत्र को लागू किये जाने की जिम्मेदारी पूरी-पूरी होनी चाहिए।
जो राजनैतिक दल सरकार में आता है और उसको पूरा करने का भार उसके उपर है। कोई अगर ऐसा नही करता है तो जनता को भी उसको खारिज करना चाहिए और चूनाव आयोग को भी गम्भीरता से विचार करना चाहिए। इस दौरान पंचायती राज्य मंत्री बलराम यादव, परिवहन मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव, शिक्षा राज्य मंत्री वासिम अहमद के साथ ही कई विधयाक मौजूद रहे वही लैपटाप पाने वाले छात्र-छात्राओं का कहना है कि यह लैपटाप पाकर वह काफी खुष है वह इस लैपटाप से अपने तो शिक्षा हासिल करेंगी ही साथ ही अगल-बगल के छात्र-छात्राओं को भी इस लैपटाप के माध्यम से जानकारी देने का काम करेंगी। पूरे प्रदेश में उ0प्र0 के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव लैपटाप वितरण कर रहे थे आजमगढ़ में भी कभी भी उनका प्रोग्राम लगने की चर्चा चल रही थी लेकिन उनके न आने से अधिकारियों ने थोड़ी राहत की सांस जरूर ली।
सर्कार के द्वरा छात्र छात्रों के लिए यह पहल बहुत ही लाभप्रद साबित हो रही है …
जवाब देंहटाएंबिना बिजली के लैप टाप, सरकार को 2014 में अच्छे से समझ आ जायेगा
जवाब देंहटाएं