डूब गये घाट गोमती का जल स्तर 15 फीट पार
https://www.shirazehind.com/2013/08/15.html
जौनपुर। गंगा के पानी के दबाव से गोमती फिर उफान पर हैं। तटवर्ती निचले इलाकों में पानी घुस गया है। बाढ़ की चपेट में आकर कई एकड़ फसलें बर्बाद हो गईं। बाशिंदे सामान व मवेशियों को लेकर सुरक्षित स्थान तलाश रहे हैं।
नगर के केरारवीर, हनुमान घाट, गोपी घाट, बलुआघाट सहित प्रमुख घाट जलमग्न हो गए हैं। चौबीस घंटे में पानी 15 फिट से ऊपर पहुंच गया है।