बारिश की भेट चढ़ा गरीबो का निवाला , 40, 000 बोरी चावल भीगा


एक तरफ देश में खाद्य सुरक्षा बिल को लेकर बहस चल रही है, वही जौनपुर में रेल विभाग के कर्मचारियों और ठेकेदारों की लापरवाही के कारण चालीस हजार से अधिक बोरी चावल बारिस में भीग गया। उधर अपने हिस्से के अनाज की दुर्दशा देखकर गरीब खून के आशू रो रहे है।
जौनपुर जिले के शाहगंज रेलवे पर कल देर शाम  भारतीय खादय निगम ने गरीबो को बाटने के लिए पंजाब से चालीस हजार से अधिक बोरी चावल मॉल गाड़ी द्वारा भेजा  था। यहाँ पर मौजूद कर्मचारियों ने इस चावल की बोरियो को रैक से उतार कर खुले असमान के निचे रख दिया ।  रात से ही अचानक झमाझम बारिस शुरू हो गई।  इस बारिश के पानी में चावल से भरी बोरियां भीग कर खराब हो गई। जब कि यह प्रावधान है कि अनाज की बोरियो को ट्रेन से उतारकर सीधे माल गोदाम में रखा जाय.। लेकिन रेल विभाग के कर्मचारी और ठेकेदार ने ऐसा नही किया की जिसके कारण गरीबो का चावल पानी में भीगकर खराब हो गया।

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item