जौनपुर में कच्चा मकान गिरा दो की मौत पांच घायल

जौनपुर जिले के मुंगराबादशाहपुर थाना  क्षेत्र के काठीडीह गाँव में  भारी बारिश के चलते कच्चा मकान  ढह  गया। मलवे में दबकर मासूम बालिका समेत दो की मौत हो गई और पांच लोग बुरी तरह से जख्मी हो गये है।  सभी घायलों को  बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल  रेफर कर दिया गया है। इस  दर्दनाक  घटना से पूरे  इलाके में मातमी भरा सन्नाटा फ़ैल गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार काठीडीह गाँव  के निवासी कल्लू राम और उनका पूरा  परिवार घर में सो रहा था।  कल देर रात्रि से झमाझम बारिश हो रही थी।  जिससे आज भोर में उनका मकान गिर पड़ा।  इस हादसे में सुनीता 25 वर्ष पुत्री कल्लू, काजल 5 वर्ष पुत्री रंगीलाल की मौके पर ही मौत हो गई।  संगीता 36 वर्ष ,कुंती 40 वर्ष, रीता 12 वर्ष , अंतिमा 8 वर्ष और कल्लू राम 50 वर्ष घायल हो गये है


एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item