मॉडललिंग के रेम्प से संगम की रेत तक का सफ़र तै करने वाली जापान की हॉट मॉडल की अद्भुत कहानी
https://www.shirazehind.com/2013/08/blog-post_16.html
रिपोर्ट ....आशीष राय
इलाहाबाद।
अमेरिका की मूल निवासी शेरॉन वैलेस साईंक्लोज़ी और कम्युनिकेशन में ग्रैजुएट करने के बाद इंग्लिश की टीचर बन गयी वहां एक साल पढ़ाने के बाद अपने एक दोस्त की सलाह पर माडलिंग का करियर बनाने के लिए 1975 में जापान चली गयी वहा धीरे धीरे उन्हें सफलता मिलती गयी और 1979 आते आते वो जापान की सबसे महँगी मॉडल बन गयी उस ज़माने में इन्हें एक दिन के टीवी कमर्सिअल के लिए 50 हज़ार से एक लाख तक मिलते थे।पर ग्लैमर के खोखले संसार से अचानक उन्हें इतनी घृणा हो गयी की आत्महत्या तक का प्रयास करने की कोशिश कर डाली वही शेरॉन वैलेस के जीवन में एक समय ऐसा भी आया जब बहुत अधिक भ्रमित और तानावित थी। शांति और पारिवारिक सुख की तलाश में शेरॉन वैलेस ने ऑस्ट्रेलिया के राजनइक से शादी भी की पर मन की शांति नहीं मिला और बाद में भटकती हुई भारत आ गयी जहाँ नैनीताल में पायलट बाबा से उन की मुलाकात हुई और तब से उन का जीवन एक दम से बदल गया।
बाबा की शरण में आने के बाद शेरॉन वैलेस को सनी माता का नाम दिया गया। वही सनी माता ने बताया की पहली बार ही पायलट बाबा का पैर छूने से ही उन के मन को बहुत शांति मिलती है।उस के बाद इन के सानिध्य में उन्हों ने योग की शिक्षा दीक्षा ली और तब से वह पिछले 15 साल से बाबा की शरण में है।सनी माता का कहना है की बाबा के यहाँ इस साधना से शांति और उर्जा मिलती है। और उन के पहले के जीवन और अब के जीवन में बहुत फर्क आ गया है। और जिंदगी बहुत सुखद हो गयी है वही माता ने बताया की साधना और अध्यात्म में बहुत शक्ति है और सनातन धर्म को वो अपने देश में भी जाकर भी फैलायेगी।
दुनिया के तमाम देश के लोग आज भारत में अध्यात्म योग की शिक्षा लेने आ रहे है। पर हॉलीवुड से भी लोग जिस तरह से इस कुंभ में अपनी भागीदारी और भारतीय सभ्यता को बढावा दे रहे है वो सबक है। उन लोगो के लिए जो पाश्चात्य के पीछे न सिर्फ देश छोड़ रहे है बल्कि अपनों से भी दूर हो रहे है।
GOOD JOB
जवाब देंहटाएंgood work
जवाब देंहटाएंstory achhi hai
जवाब देंहटाएंji ha kya ho
जवाब देंहटाएं