शाहगंज में पकड़ा गया फर्जी टीटी
https://www.shirazehind.com/2013/08/blog-post_2435.html
जौनपुर। गोदान एक्सप्रेस टेªन के एसी टू टायर में बिना टिकट इलाहाबाद से जौनपुर आ रहा फर्जी टीटी पकड़ लिया गया जिसके बारे में बताया गया कि प्रारम्भिक में पूछने पर उसने अपना नाम सुरेश बताया लेकिन बाद में कड़ाई से हुई पूछताछ में उसने अपना नाम विश्व प्रताप निवासी रासमण्डल थाना शहर कोतवाली बताया। फर्जी टीटी को टीसी इफ्तेखार अहमद व पंकज त्रिपाठी ने पकड़ा जिसे शाहगंज जीआरपी के हवाले कर दिया। समाचार लिखे जाने तक उक्त युवक के खिलाफ लिखा-पढ़ी चल रही थी।
