गोमती के तटवर्ती इलाकों में घुसा पानी, पलायन कर रहे हैं लोग

जौनपुर। जनपद के आस-पास के जिलों में गंगा सहित अन्य नदियों के उफान पर आने से संभावित बाढ़ की आशंका से पूरा प्रदेश सकते में आ गया है। इसी क्रम में जिला व पुलिस प्रशासन भी इसको गम्भीरता से ले रहा है जिसके चलते मंगलवार को आरक्षी अधीक्षक हैप्पी गुप्तन ने मातहतों के साथ केराकत तहसील के दर्जन भर से अधिक तटवर्ती इलाकों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सबसे पहले चंदवक थाना क्षेत्र के रामगढ़, बलुआ, बरइत सहित चंदवक घाट का जायजा लिया और यहां के पीडि़त दनपत्ती देवी, श्याम लाल हरिजन, नन्दू नागर, नित्यानन्द प्रजापति, से मिलकर उनका कुशल क्षेम पूछा। मालूम हो कि इन लोगों के घरों में पानी घुस गया है तथा पूरा खेत जलमग्न है। घर से बाहर निकालकर सड़क तक आने के लिये ये नाव का सहारा लेते हैं। इसके बाद आरक्षी अधीक्षक चंदवक-बीरीबारी के मध्य स्थित बनसट्टी पुल पहुंचीं जहां की स्थिति गंगा में गोमती के मिलने से और भयावह दिखी। यहां भी उन्होंने तटवर्ती इलाकों के लोगों से वस्तुस्थिति की जानकारी लिया और मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस दौरान उनके साथ थानाध्यक्ष चंदवक रवीन्द्र श्रीवास्तव के अलावा हल्का लेखपाल भी मौजूद रहे। बता दें कि गोमती का पानी विकराल रूप धारण करता जा रहा है जिसके चलते जहां एक ओर तटवर्ती इलाकों मंे पानी घुस गया है, वहीं कई एकड़ फसलें जलमग्न हो चुकी हैं। यही कारण है कि लोगों के आंखों में खौफ का मंजर दिखायी देने लगा है। जहां केराकत के बेलवां, नैपुरा, विझवारा, सारंग, विझवारा सागर, सरौनी, सिहौली, पसेवा, बीरमलपुर सहित दर्जनों गांव चपेट में आ गये हैं, वहीं चंदवक क्षेत्र के चरवर, चंदवक घाट, बरमलपुर, चांदेपुर, बढ़वा, भगतौली, बलुआ, सेमरी, गोबरा आदि गांव में पानी घुस गया है। लगातार बढ़ रहे जलस्तर से भयजदा ग्रामीण गांव से पलायन कर चुके हैं।

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item