
जौनपुर। जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने मंगलवार को प्रातः 11 बजे विकास भवन स्थित जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया जिसमें राकेश सिंह, कनिष्ठ लिपिक प्रतिभा मिश्रा, वरिष्ठ लिपिक दिनेश श्रीवास्तव अनुपस्थित पाये गये जिस पर उन्होंने तीनों से इस आशय का स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश दिया कि क्यों न आज का वेतन काट लिया जाय। इसी क्रम में उन्होंने कार्यालय के विभिन्न पटलों का निरीक्षण किया जिसके दौरान ग्राम प्रधानों के शिकायतों के लम्बे समय से लम्बित प्रकरणों का निस्तारण न होने पर नाराजगी व्यक्त किया। सम्बन्धित लिपिक का स्पष्टीकरण, जांच अधिकारी को नोटिस देने एवं शीघ्र जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिये जिला पंचायत राज अधिकारी जगदीश यादव को निर्देश दिया। श्री एलवाई ने जनपद के समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को सचेत किया कि शासन की मंशा के अनुरूप समय से कार्यालय उपस्थित होकर शासकीय एवं जनहित के कार्य का निस्तारण करें। जिलाधिकारी ने कहा कि बिना किसी सूचना के अनुपस्थित रहने व कार्यालय अवधि में गायब रहने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।