जौनपुर में मौत बनकर बरसा पानी ?
https://www.shirazehind.com/2013/08/blog-post_31.html
जौनपुर जिले के सरपतहा थाना क्षत्रे के उसरौली गावं में असमान हो रही वर्षा मौत बन गई। झमाझम बारिस से एक पुराना मकान धराशाई हो गया इस हादसे में दो लोगो की मौत हो गई। वही एक जिन्दगी और मौत के बीच अस्पताल में जूझ रहे है. इस दर्दनाक हादसे से पूरा इलाका दहल गया है.। ग्राम वासियों ने जब मकान गिरने की आवाज सुना तो सभी भूकंप आने की आशंका से शशंकित हो गये।
