 |
| केले को कारबाईट में लपेटता युवक |
बाजारों की दुकानों और ठेलो पर बिक रहे सुन्दर केले को देखते हर व्यक्ति का मुंह पानी से भर जाता है। ना चाहते हुए भी आम जनता केले की सुन्दर से आकर्षित होकर खरीद कर खुद खाता है और अपने परिवार को खिलाने के लिए घर पर ले जाता है। लेकिन क्या आप को पता है कि इन केलो को पकाने के लिए जहरीले प्रदार्थ का इस्तेमाल किया गया है। यदि आप को नही पता है तो आप मेरे सहयोगी पवन सिंह द्वारा अपने कैमरे में कैद की गई इस तस्वीर को देख लीजिये कि जौनपुर जिले के जलालपुर चौमुहानी पर केले को पकाने के लिए जहरीली रासायनिक प्रदार्थो का खुले आम प्रयोग कर रहा है। चाइल्ड रोग विशेषज्ञ डॉ0 विनोद कुमार सिंह के अनुसार कारबाईट नामक यह रासायनिक प्रदार्थ शरीर के गुर्दे ,हार्ट को सीधे नुकसान पहुंचाता है और दिमाग को भी कमजोर करता है।