सावधान सावधान सावधान कही केला खाने के बाद आप की सेहत ही न विगड़ जाय


केले को कारबाईट में लपेटता युवक
बाजारों की दुकानों और ठेलो पर बिक रहे सुन्दर केले को देखते हर व्यक्ति का मुंह पानी से भर जाता है। ना चाहते हुए भी आम जनता केले की सुन्दर से आकर्षित होकर खरीद कर खुद खाता  है और अपने परिवार को खिलाने के लिए  घर पर ले जाता है। लेकिन क्या आप को पता है कि इन केलो को पकाने के लिए जहरीले  प्रदार्थ का इस्तेमाल किया गया है। यदि आप को नही पता है तो आप मेरे सहयोगी पवन सिंह द्वारा अपने कैमरे में कैद की गई इस तस्वीर को देख लीजिये कि जौनपुर जिले के जलालपुर चौमुहानी पर केले को पकाने के लिए जहरीली रासायनिक प्रदार्थो का खुले आम प्रयोग कर रहा  है। चाइल्ड रोग विशेषज्ञ डॉ0 विनोद कुमार सिंह के अनुसार कारबाईट नामक यह रासायनिक प्रदार्थ शरीर के गुर्दे ,हार्ट को सीधे नुकसान पहुंचाता है और दिमाग को भी कमजोर करता है।

Related

जागरूक नागरिक 8194525654213821435

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item