लालबहादुर हत्याकांड का खुलासा
https://www.shirazehind.com/2013/08/blog-post_3228.html
जौनपुर। शाहगंज कोतवाली थाना क्षेत्र के सिधाई गांव के पास सोमवार की शाम हुई लालबहादुर की हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। इस मामले में शामिल दो आरोपियों के साथ में हत्या में प्रयोग की गई बोलेरो कार भी बरामद हुआ है। पुलिस के अनुसार लालबहादुर की हत्या पैसे के लेन देन के विवाद में हुई थी।
जौनपुर जिले के शाहगंज थाना क्षेत्र के सीधाई गाँव के पास एक अज्ञात युवक की लॉस खून से लथपथ पाई गई थी। इस मामले की जाँच में जुटी टीम ने आज खुलासा करते हुए बताया कि मृतक लालबहादुर और आरोपी दोनों बैंक की दलाली करते थे। इसी मामले में दोनों की बीच पैसे के लेन देन को लेकर दोनों में विवाद हो गया था। इसी को लेकर अभियुक हरीशचंद्र अपने साथी दीपक के साथ मिलाकर उसे मौत के घाट उतार दिया। गिरफ्तार किये गये आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि हम पांच लोगो ने मिलकर लालबहादुर की है है

