जौनपुर में प्यार रंग एक बार फिर हुआ खूनी


घटना की जानकारी देते एसपी देहात और आरोपी
जौनपुर में प्यार रंग एक बार फिर खूनी  हो गया है यहाँ की एक लडकी की आशिक मिजाजी से आजिज आकर भाई और बाप ने उसे लोहे की राड से पीत पीटकर मौत के मुहाने पर पहुंचा दिया है। यह तो संजोग अच्छा था कि उस समय रास्ते से गुजर रही पुलिस ने लडकी की जान बचाते हुए भाई और बाप को धर दबोचा
 जौनपुर जिले बदलापुर थाना अटौली गाँव के निवासी यदुनाथ यादव के बेटी रेनू यादव  गाँव के ही एक लडके से प्यार करती थी , जब यह बात उसके परिवार वालो को हुई तो पहले उसे समझाने का प्रयास किया फिर भी वह उसी लडके के साथ शादी करने की जिद्द पर अड़ी रही। उसके बाप यदुनाथ उसकी शादी कही और तय कर दिया तो लडकी पूरी तरह से विरोध में उतर आई।  गाँव और समाज में अपनी नाक कटती देख भाई और बाप ने मिलकर उसे मार डालने की योजना बना डाली।  योजना के तहत यदुनाथ शुक्रवार को रेनू को बाइक से लेकर इलाहबाद गया लौटते समय रास्ते में मुगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के मधुपुर गाँव पास भाई संदीप मारुती जेन लेकर खड़ा था। जैसे ही यदुनाथ रेनू को लेकर वहा पहुंचा संदीप ने लोहे की राड से रेनू की सर पर प्रहार करना शुरू कर दिया। रेनू की चीखपुकार सुनकर रास्ते से गुजर दो पुलिस के जवान मौके पर पहुंच गये। पुलिस को देखते बाप और भाई भागने लगे लेकिन पुलिस दोनों को धर दबोचा। लडकी की हालत को देखते हुए इलाहबाद रेफर कर दिया है।  बहन को मार डालने की नियत से हमला करने वाला भाई अब अफसोश जता रहा है
 इसे संजोग ही कहा जायेगा कि घटना स्थल पर हमेशा लेट पहुंचने वाली पुलिस समय से पहुंच गई अन्यथा प्यार करने वाली रेनू अब तक खुदा को प्यारी हो गई होती।

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item