अध्यापक पर हमला करने वाला इनामिया गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2013/08/blog-post_3771.html
जौनपुरअध्यापक पर प्राणघातक हमले के आरोपी 5 हजार के इनामी बदमाश को मंगलवार की सुबह शाहगंज कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
गत तीन जनवरी की रात स्थानीय ब्लाक संसाधन केंद्र पर एनपीआरसी के पद पर तैनात अध्यापक दिनेश यादव मोटर साइकिल से घर खुटहन थाना क्षेत्र के बनुआडीह गांव लौट रहे थे। रास्ते में निजमापुर कटहिया के समीप मोटर साइकिल सवार तीन बदमाशों ने रोककर अध्यापक से लूट का प्रयास किया। दिनेश यादव बदमाशों से भिड़ गए तो उन्होंने गोली मारकर घायल कर दिया। लूट में असफल बदमाश मौके से भाग निकले।
विवेचना में फैसल निवासी सबरहद, रमेश राजभर निवासी इमरानगंज तथा मनोज कुमार यादव उर्फ हरिश्चन्द्र निवासी भुड़कुड़हा खेतासराय का नाम प्रकाश में आया। फैसल व रमेश राजभर को गिरफ्तार करके पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है। मनोज यादव फरार चल रहा था। उसके ऊपर पुलिस अधीक्षक ने 5 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। मंगलवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मनोज को प्रभारी निरीक्षक राजमोहन यादव के नेतृत्व में रोडवेज से धर दबोचा। पुलिस ने उसका चालान न्यायालय को प्रेषित कर दिया।
गत तीन जनवरी की रात स्थानीय ब्लाक संसाधन केंद्र पर एनपीआरसी के पद पर तैनात अध्यापक दिनेश यादव मोटर साइकिल से घर खुटहन थाना क्षेत्र के बनुआडीह गांव लौट रहे थे। रास्ते में निजमापुर कटहिया के समीप मोटर साइकिल सवार तीन बदमाशों ने रोककर अध्यापक से लूट का प्रयास किया। दिनेश यादव बदमाशों से भिड़ गए तो उन्होंने गोली मारकर घायल कर दिया। लूट में असफल बदमाश मौके से भाग निकले।
विवेचना में फैसल निवासी सबरहद, रमेश राजभर निवासी इमरानगंज तथा मनोज कुमार यादव उर्फ हरिश्चन्द्र निवासी भुड़कुड़हा खेतासराय का नाम प्रकाश में आया। फैसल व रमेश राजभर को गिरफ्तार करके पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है। मनोज यादव फरार चल रहा था। उसके ऊपर पुलिस अधीक्षक ने 5 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। मंगलवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मनोज को प्रभारी निरीक्षक राजमोहन यादव के नेतृत्व में रोडवेज से धर दबोचा। पुलिस ने उसका चालान न्यायालय को प्रेषित कर दिया।
