रुपये वसूलने वालों को पुलिस ने दबोचा
https://www.shirazehind.com/2013/08/blog-post_573.html
जौनपुर रामनगर विकास खंड में अविश्वास प्रस्ताव को लेकर साम,
दाम, दंड, भेद की प्रक्रिया जमकर चली। सोमवार को अविश्वास पारित हो गया।
इसके बाद एक पक्ष ने कतिपय सदस्यों को दिए गए रुपयों की वसूली को लेकर
दबंगई शुरू कर दिया। ये दबंग नेवढि़या व रामपुर थाना क्षेत्र के कई सदस्यों
के यहां पहुंचे और बदसलूकी शुरू किया। इस मामले की सूचना पर पुलिस ने
मंगलवार की रात कई लोगों को दबोच लिया। हालांकि उन्हें कड़ी हिदायत देते हुए
छोड़ दिया गया। सीओ रंजन सिंह ने कहा कि ऐसी शिकायत पर कठोर कार्रवाई की
जाएगी।
