25 अगस्त से ही निकलेगी परिक्रमा : चिन्मयानंद


 विहिप मार्गदर्शक मंडल के सदस्य व पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री स्वामी चिन्मयानंद ने आज यहां कहा कि प्रतिबंध के बावजूद अयोध्या की 84 कोसी परिक्रमा अपने तयशुदा कार्यक्रम के तहत ही निकलेगी। देश भर से संत परिक्रमा के लिए निकलेंगे और संतों को जहां भी रोका जाएगा वहीं धरना दिया जाएगा। साथ ही गिरफ्तारी भी दी जाएगी। पूर्व मंत्री ने सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव, प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व कबीना मंत्री आजम खां पर तीखे शब्दबाण भी छोड़े।
बताया कि आगामी 25 अगस्त से 13 सितंबर तक चलने वाली परिक्रमा के निर्धारित करीब चालीस स्थानों पर तय कार्यक्रम भी किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सीमावर्ती कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया गया है कि परिक्रमा में आने वाले संतों का स्वागत व सभा कराई जाए और यदि पुलिस प्रशासन गिरफ्तार करता है तो गिरफ्तारी भी दी जाए। उन्होंने कहा कि बीती 17 अगस्त को मुलायम सिंह यादव ने जब मुलाकात हुई थी तो उन्हें मंदिर निर्माण के लिए मध्यस्थता करने का प्रस्ताव दिया गया था। इसकी वजह मुलायम को मुस्लिमों का विश्वास हासिल होना है। इसके साथ ही यह सोच भी थी कि सन 1994 में केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दिया था कि यदि कोर्ट का फैसला मंदिर के पक्ष में आया तो मंदिर के निर्माण के लिए पहल की जाएगी। इन्हीं विषयों पर मुलायम सिंह यादव से वार्ता की गई थी, लेकिन आजम खां के बयान के बाद मुलायम और अखिलेश के रुख में परिवर्तन आ गया और परिक्रमा पर प्रतिबंध लगा दिया गया। इससे साबित होता है मुख्यमंत्री सिर्फ कठपुतली हैं और सरकार को चलाने वाले दूसरे लोग हैं, जो नहीं चाहते कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो। इसके बावजूद परिक्रमा अपने निर्धारित कार्यक्रम से ही निकलेगी। साल में दो बार 84 कोसी परिक्रमा के सवाल पर उन्होंने कहा कि अयोध्या की परिक्रमा वर्षभर चला करती है। मौजूदा परिक्रमा का फैसला कुंभ में लिया गया था। यह धार्मिक कार्यक्रम है और संवैधानिक व मौलिक अधिकारों के तहत हमें इसका अधिकार प्राप्त है। यदि प्रदेश सरकार ने संवैधानिक व मौलिक अधिकारों के दमन का प्रयास किया तो आंदोलन छेड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन के समय में महात्मा गांधी व क्रांतिकारियों का मंत्र राम नाम था और मंदिर आंदोलन ने देश की राजनीतिक परंपराओं को बदल दिया। यह आंदोलन कभी रुका नहीं था और मंदिर के निर्माण तक जारी रहेगा।

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item