महगाई से मरी नानी , भूख से तडफ रहा है बाप
https://www.shirazehind.com/2013/08/blog-post_8179.html
मित्रो
महगाई की भेट चढ़ा
हमारा पर्व औरत्योहार
नेताओ की जेब में माल
गले के ऊपर तक माला
कही खाद्यान कही कोयला घोटाला
मित्रो
आसमान चढ़ा प्याज का दाम
छिन गया हाथ से काम
समाजवादी है सरकार का नाम
बाँट रही है रोटी नही
शिक्षित को जुटा कर लैपटॉप
महगाई से मरी नानी
भूख से तडफ रहा है बाप
बेटा कर रहा है चैट
पांच के सामान पर आठ बैट
मित्रो
करो अपनी सरकार का गुडगान
क्यों की यही है मेरा भारत महान
सुव्यस्थित दुर्व्यस्था के बीच
इस बात का हुआ गदेला को ज्ञान
गदेला जौनपुर
महगाई की भेट चढ़ा
हमारा पर्व औरत्योहार
नेताओ की जेब में माल
गले के ऊपर तक माला
कही खाद्यान कही कोयला घोटाला
मित्रो
आसमान चढ़ा प्याज का दाम
छिन गया हाथ से काम
समाजवादी है सरकार का नाम
बाँट रही है रोटी नही
शिक्षित को जुटा कर लैपटॉप
महगाई से मरी नानी
भूख से तडफ रहा है बाप
बेटा कर रहा है चैट
पांच के सामान पर आठ बैट
मित्रो
करो अपनी सरकार का गुडगान
क्यों की यही है मेरा भारत महान
सुव्यस्थित दुर्व्यस्था के बीच
इस बात का हुआ गदेला को ज्ञान
गदेला जौनपुर
