कैदी ने कचेहरी में जमकर किया हंगामा कहा पुलिस मुझे फर्जी फसा रही है


जौनपुर नगर कोतवाली पुलिस द्वारा गंजा बेचने के आरोप में दीवानी न्यायालय में चालान पर भेजा गया एक कैदी ने कचेहरी में जमकर हंगामा किया। कैदी ने अपने आप को निर्दोष बताते हुए कहा  कि पुलिस ने मुझे फर्जी मुकदमे में जेल भेज रही है।  कैदी द्वारा हंगामे की खबर मिलते ही पूरे दीवानी कचेहरी में हडकैंप मच गया।
जौनपुर नगर कोतवाली ने  सुबह अटाला मस्जिद निवासी मोहम्मद सुल्तान नामक युवक को गांजा की तस्करी करने के आरोप में चलान दीवानी न्यायालय भेजा। सुल्तान जज सामने पेश होते ही तेज़ आवाज में अपने आप को निर्दोष बताते हुए कहने लगा कि पुलिस मुझे फर्जी मुकदमे में फंसा रही है। मुझे जेल मत भेजो साहब।  उसके बाद मीडिया से बातचीत में सुल्तान ने बताया कि कल भोर में मै मार्निग वाक पर निकला था।  रास्ते में एक तगादेदार से मुलाकात हो गई मैंने उससे अपने बाकी पैसे का मांग किया इसी बात पर हम लोगो के बीच विवाद बढ़ गया।  उसने 100 नम्बर पर डायल करके पुलिस बुला लिया।  पुलिस मुझे कोतवाली ले जा कर रात भर पिटा उसके बाद कोतवाली में रखे गये गांजे के साथ मेरा चलान कर दिया। जेल जाते जाते उसने पुलिस वालो को चेतावनी भी दिया कि पांच दिन के भीतर मेरी जमानत नही हुआ तो जेल में ही आत्महत्या कर लूँगा।

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item