पुलिस के सामने VIP शख्स ने किया खतरनाक स्टंट
https://www.shirazehind.com/2013/08/vip.html
वाराणसी. काशी की सबसे व्यस्ततम सड़कों पर आज एक शख्स ने मौत का ऐसा खेल दिखाया, जिसे देखने वाला हर कोई भौंचक्का रह गया। पूरे शहर में खुलेआम इस शख्स ने आंखों पर काली पट्टी बांधकर मोटर साइकिल चलाई। अजीब सा दिखने वाला ये शख्स जिधर से भी निकलता सभी की निगाहे ठहर सी गईं। हर कोई बस यही सोच रहा था कि आखिर कैसे संभव हैं किसी इंसान का आंखों पर पट्टी बांधकर बिना मौत के डर के मोटर साइकिल चलाना वो भी भीड़ भाड़ वाले सड़कों पर । आगे जानिए आखिर कौन है ये शख्स...