
जौनपुर। सपा के वरिष्ठ नेता डा. केपी यादव ने मंगलवार को हज करने जा रहे अहमद निसार से शेख मुहामिद स्थित उनके आवास पर जाकर भेंट किया। साथ ही उन्होंने हज के बारे मंे विस्तृत जानकारी लिया। इस दौरान डा. यादव ने हज यात्री से यह अपील किया कि आप एक मुकद्दस यात्रा पर जा रहे हैं। वहां पर आप जौनपुर के अलावा देश के सलामती की दुआ करेंगे। इस अवसर पर पूर्व विधायक अफजाल अहमद, बाबू कुरैशी, अरशद कुरैशी, लाल मोहम्मद राइनी, युवा नेता संजीव यादव, इस्माइल कुरैशी, डा. लक्ष्मीकांत यादव, डा. शिवजीत, संजय जाण्डवानी, पवन दूबे, मनोज मौर्य, मो. आरिफ, मो. जावेद आदि लोग उपस्थित रहे।