
जौनपुर। नगर के नखास अन्तर्गत विसर्जन घाट पर स्थित नवदुर्गा शिव मंदिर के प्रांगण में पण्डाल बनाकर स्थापित की गयी गणेश प्रतिमा का भारी गाजे-बाजे के साथ विसर्जन हुआ। इस दौरान संस्था के कार्यकर्ताओं ने बैण्ड-बाजे एवं नखाड़े की धुन पर जयकारों के साथ खूब जमकर नृत्य किया। श्री गणेश पूजनोत्सव समिति नखास के नेतृत्व में निकली शोभायात्रा नगर भ्रमण करते हुये पुनः विसर्जन घाट पर पहुंची जहां जयघोष के बीच गणेश प्रतिमा का विसर्जन आदि गंगा गोमती नदी की पावन जलधारा में हुआ। शोभायात्रा का सबसे आकर्षण का केन्द्र संस्था द्वारा बनाया गया 51 किलो का लड्डू था जिसे देखने के लिये लोगों की भीड़ उमड़ रही थी। विसर्जन कार्य को सम्पन्न कराने मंे रामू निषाद, अरविन्द सिंह, छोटू, मोटू, गोलू, निखिलेश सिंह, मोती लाल यादव, अंकित सिंह, लालचन्द्र निषाद, राजेश निषाद, डा. कमलेश, बलराम निषाद सहित अन्य गणमान्य लोगों की भूमिका सराहनीय रही।