लायंस क्लब जौनपुर ने मनाया 29वां स्थापना दिवस


जौनपुर। लायंस क्लब जौनपुर द्वारा 29वां स्थापना दिवस चार्टर नाइट समारोह के रूप में मनाया गया जहां संस्थाध्यक्ष डा. क्षितिज शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया। तत्पश्चात् अरूण त्रिपाठी, सुरेश चन्द्र गुप्ता, डा. आरपी रस्तोगी, राजेन्द्र कपूर को अंगवस्त्रम् एवं स्मृति चिन्ह देकर संस्थाध्यक्ष डा. क्षितिज शर्मा सहित कार्यक्रम संयोजक अनिल बैंकर, अश्वनी बैंकर व मदन गोपाल गुप्ता ने सम्मानित किया। इस मौके पर चार्टर सचिव अरूण त्रिपाठी ने कहा कि जनपद में लोगों को सेवा पहुंचाने के उद्देश्य से 13 मई 1985 को लायंस क्लब जौनपुर की स्थापना की गयी तथा 18 सितम्बर 1985 को लायंस इण्टरनेशनल से इसका चार्टर आया। इसी क्रम में अन्य वक्ताओं ने कहा कि लायंस सेवा कार्य करता है और इसी से प्रभावित होकर लगभग 20 वर्ष पूर्व 35 सदस्यों के साथ मिलकर जौनपुर के लोगों की सेवा करने के लिये लायंस क्लब जौनपुर की स्थापना की गयी। इस दौरान कई प्रतियोगिताएं हुईं जिनमें कविता वर्मा, सुनील त्यागी, डा. वीएस उपाध्याय, महेन्द्र नाथ सेठ, डा. एमएम वर्मा को विजयी होने पर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन सचिव सै. मोहम्मद मुस्तफा ने किया। इस अवसर पर नरेश सेठ, रवि श्रीवास्तव, मनोज चतुर्वेदी, गीता गुप्ता, अंजली कपूर, पूजा त्रिपाठी, शोभना बैंकर, मिदहत फात्मा, सोना बैंकर, ज्योति कपूर, डा. अजीत कपूर, डा. एनके सिन्हा, शकील अहमद, वीडी उपाध्याय, संदीप गुप्ता, रामकुमार, राधेरमण जायसवाल, गोपी चन्द्र साहू, शत्रुघ्न मौर्य, राकेश जायसवाल, शिवानन्द अग्रहरि, घनश्याम साहू, अजमत जबी, संगीता गुप्ता, शैल मौर्या, सुधा रानी, श्यामजी मौर्य सहित संस्था के तमाम पदाधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item