तेज आंधी-तूफान के साथ हुई बारिश से मिली राहत

जौनपुर। गुरूवार की शाम लगभग 3 बजे उस समय लोगों में अफरा-तफरी मच गयी जब जमकर आंधी-तूफान एक साथ चल दिये। इस अंधड़ में जहां एक ओर सैकड़ों पेड़-पौधे धराशायी हो गये, वहीं टीनशेड, छप्पर, कच्चे मकान के छत तो उड़कर सुदूर गिरे। सुबह से लेकर दोपहर तक मौसम एकदम गरम के बाद अचानक परिवर्तन से लोग समझते कि जबर्दस्त आंधी शुरू हो गयी। मकान की छतों एवं बारजों पर टांगे गये कपड़े आदि को तो लोग पकड़ ही नहीं सके और वह उड़कर दूसरे के मकानों तक जा पहुंचे। अचानक आयी जबर्दस्त आंधी के बाद जब बारिश हुई तो हथिया नखत की याद ताजा कर दी। कम ही समय, मगर जोरदार हुई बारिश से पिछले दो दिनों से जबर्दस्त पड़ रही गर्मी से जहां एक ओर लोगों ने राहत महसूस किया, वहीं जगह-जगह जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी। जलजमाव के चलते नालियों का गंदा पानी सड़कों पर बहने लगा तथा जगह-जगह तो घुटने तक पानी एकत्रित हो गया जिसके चलते लोगों का आवागमन करने में काफी दिक्कतें महसूस हुईं। इसी समय सरकारी कार्यालयों, दीवानी, कलेक्टेªट के अलावा विद्यालयों की छुट्टी होने से लोगों को बारिश में भीगना पड़ा लेकिन सबसे ज्यादा दिक्कत जगह-जगह जलजमाव से हुई, क्योंकि अचानक सभी की छुट्टी होने से सड़क पर भीड़ बढ़ गयी जो आवागमन में समस्या बनी रही। फिलहाल बारिश होने से सब कुछ सामान्य हुआ लेकिन जलजमाव की स्थिति काफ देर तक रही जिसमें सबसे अधिक परेशानी बच्चों को हुई। कुल मिलकार आंधी-तूफान के साथ हुई इस बारिश से गर्मी से बेहाल लोगांे ने राहत महसूस किया लेकिन आंधी-तूफान के चलते काटी गयी बिजली न रहने से घर की महिलाओं को काफी परेशानी हुई।

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item