अभाविप ने 3 और महाविद्यालयों की इकाई को किया घोषित
https://www.shirazehind.com/2013/09/3.html
जौनपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बैठक गुरूवार को जिला कार्यालय पर हुई जहां विभाग संयोजक विनीत शुक्ल की उपस्थिति मंे जिला संयोजक रमेश यादव ने जनपद के 3 और महाविद्यालयांे की कार्यकारिणी घोषित किया। श्री यादव के अनुसार मोहम्मद हसन पीजी कालेज के लिये दुष्यंत मिश्रा को अध्यक्ष बनाने के साथ ही नितीश जायसवाल, आशीष पाण्डेय, आनन्द सेठ उपाध्यक्ष, प्रभात यादव मंत्री, सुनील यादव, अतेन्द्र सिंह, अरविन्द मिश्रा सह मंत्री बनाये गये। इसी क्रम में राम किशुन सिंह महाविद्यालय सिद्दीकपुर इकाई गठित कर अंकित सिंह यदुवंशी को अध्यक्ष एवं दिग्विजय सिंह उपाध्यक्ष, सचिन सिंह मंत्री, अतुल उपाध्याय सह मंत्री बनाये गये। उधर उमानाथ सिंह आईटीआई कालेज महरूपुर के लिये आशीष सिंह को अध्यक्ष व नितेश सिंह, राकेश मौर्य, बृजेश कुमार उपाध्यक्ष, विवेक यादव मंत्री, हलचल यादव, शंकर यादव, रंजीत यादव सह मंत्री, अनिल सिंह, सत्यम् गौड़, अभिषेक श्रीवास्तव, समीर अग्रहरि कार्यकारिणी सदस्य बनाये गये। इस मौके पर विभाग संयोजक श्री शुक्ल ने कहा कि जिस भी कार्यकर्ता को जो दायित्व दिया गया है, वे अपने महाविद्यालयों में छात्रहित का कार्य करेंगे। इस अवसर पर जिला संयोजक रमेश यादव सहित परिषद के कई पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।
