लोहिया समग्र ग्राम व निर्मल भारत अभियान की हुई समीक्षा
https://www.shirazehind.com/2013/09/blog-post_7095.html
जौनपुर। जिलाधिकारी सुहास एलवाई की अध्यक्षता में कलेक्टेªट के प्रेक्षागृह में वर्ष 12-13 व 13-14 के डा. राम मनोहर लोहिया समग्र ग्राम व निर्मल भारत अभियान की समीक्षा हुई जहां समस्त खण्ड विकास अधिकारी, एडीओ पंचायत, ग्राम पंचायत अधिकारी सहित सम्बन्धित प्रधानों को उन्हांेने निर्देश दिया कि 15 दिन के भीतर शत-प्रतिशत शौचालय बनाये जायं। उन्होंने गत वर्ष के 10 ग्रामसभाओं द्वारा शत-प्रतिशत शौचालय बनाने पर बधाई देते हुये निर्देश दिया कि शौचालय का उपयोग सुनिश्चित हो। उन्होंने कहा कि समग्र ग्राम में सभी प्रकार की पेंशन, 1 लाख से बनने वाला इन्दिरा आवास, 10 हजार से बनने वाले शौचालय के चयन में किसी प्रकार की गड़बड़ी पाये जाने पर सख्त कार्यवाही की जायेगी। मनरेगा में धन की किसी प्रकार कमी नहीं है। उन्होंने हिदायत दिया कि इस बार खराब प्रगति वालों को ही समीक्षा के लिये बुलाया जायेगा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला समन्वयक आदि अधिकारी उपस्थित रहे।
