चिकित्सकों ने अपनी 3 सूत्रीय मांगो को लेकर विरोध प्रदर्शन किया

प्रान्तीय चिकित्सा सेवा संघ उत्तर प्रदेश के कार्यकारिणी द्वारा प्रस्तावित संवर्ग की जो समस्याएं विगत 5 वर्षों से अभी तक लम्बित हैं, उस पर निरन्तर एवं अथक प्रयासों के बावजूद भी सरकार द्वारा कोई निर्णय नहीं लिया गया जिससे प्रदेश के चिकित्सकों में रोष व्याप्त होता रहा है। इसी को लेकर शुक्रवार को जिला पुरूष व महिला चिकित्सालय के चिकित्सकों ने अपनी 3 सूत्रीय मांगो को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान चिकित्सकों ने अपने बांह पर काली पट्टी बांधकर जमकर प्रदर्शन करते हुये अपनी मांगों को त्वरित अमल में लाने की मांग किया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि वेतन समिति उत्तर प्रदेश 2008 द्वारा अनिवार्य रूप से संयुक्त डायनेमिक ऐश्योर्ड कैरियर प्रोगे्रशन सहित अन्य संस्तुतियों यथा ग्रामीण, स्नातकोत्तर, वाहन भत्ता आदि को अविलम्ब लागू किया जाय। संवर्ग के एमबीबीएस उपाधि प्राप्त चिकित्सकों को एमडी/एमएस सहित अन्य विशिष्ट स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु देश के अन्य कई राज्यों की तरह विशेष प्राविधान किया जाय तथा संवर्ग के ढांचे को मानव संसाधन के सापेक्ष सुसंगत बनाया जाय। वर्ष 1990 व उसके बाद 1991 व 1992 में प्रान्तीय चिकित्सालय एवं स्वास्थ्य सेवा संवर्ग में तदर्थ रूप से नियुक्त चिकित्सा अधिकारियों को उनकी तदर्थ नियुक्ति की तिथि से नियमित वेतनमान, वेतन एरियर सहित अन्य सभी परिणामी सेवा लाभ प्रदान किया जाय। इस

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item