बदमाशों ने दुकानदार से बाइक, चेन व नगदी लूटा
https://www.shirazehind.com/2013/09/blog-post_20.html
जौनपुर। दुकान बंद करके वापस घर लौट रहे स्वामी को रास्ते में मोटरसाइकिल सवार बदमाश कट्टे से आतंकित कर बाइक सहित सोने का चेन व नगदी लूट लिये और फरार हो गये। प्राप्त जानकारी के अनुसार शाहगंज कोतवाली थाना क्षेत्र के पुराना चैक निवासी पवन पुत्र गोपाल खंजहापुर बाजार में स्थित अपने किराने की दुकान को बंद करके बीती रात वापस घर लौट रहा था कि बदमाशों ने उसे अपना शिकार बना दिया। भुक्तभोगी के अनुसार शाहगंज-बिलारमऊ सीमा पर स्थित कटार के पास वह अपनी डीलक्स मोटरसाइकिल नम्बर यूपी 62 एए-1070 से पहुंचा ही था कि तभी एक ही मोटरसाइकिल पर सवार 3 बदमाश उसे ओवरटेक कर रोक लिये और जब तक वह कुछ समझ पाता, वे कट्टा सटा दिये। इसके बाद आतंकित कर बाइक, पास रखे नगदी व गले में पड़े सोने का चेन लूटकर बदमाश हवा में असलहा लहराते हुये फरार हो गये। मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गयी है।
