पितृ पक्ष शुरू, लोगों ने पूर्वजों को दिया जल
https://www.shirazehind.com/2013/09/blog-post_1432.html
जौनपुर। पूर्वजों को याद करने का दिन पितृ पक्ष के रूप में आ गया है जिसके चलते आज से शुरू इस पक्ष के प्रथम दिन प्रातः लोगों ने स्नान आदि करके अपने पूर्वजों को याद करते हुये उन्हें जल दिया। इसके साथ ही आज से लगातार 15 दिन तक चलने वाले इस पक्ष में कोई भी शुभ कार्य न करने का संकल्प भी लिया। मान्यता है कि शारदीय नवरात्रि के पूर्व पितृ पक्ष लगता है जिसमें पितरों को अन्न, जल आदि अर्पण किया जाता है। देखा गया कि गोमती, सई सहित अन्य नदियों के अलावा तालाबों, पोखरों सहित अन्य जलाशयों पर लोगों ने आज स्नान करने के बाद सबसे पहले अपने पूर्वजों को याद करते हुये उन्हंे जल अर्पित किया। गोमती नदी के विसर्जन घाट, हनुमान घाट, गूलर घाट सहित अन्य घाटों पर लोगों ने स्नान आदि के बाद पूर्वजों को तिल संग जल दिया।

