
जौनपुर। नगर के मोहम्मद हसन पीजी कालेज में शुक्रवार को ‘समाज में नारी की भूमिका’ नामक गोष्ठी का आयोजन हुआ जहां महाविद्यालय की प्रवक्ता डा. जान्हवी श्रीवास्तव द्वारा लिखी ‘व्यक्तित्व का मनोविज्ञान’ नामक पुस्तक का विमोचन भी हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त रीबू श्रीवास्तव ने कहा कि जबकि वैदिक काल से ही हमारे देश में देवियों की पूजा करने की परम्परा रही है लेकिन बीच में कुछ लोगों द्वारा महिलाओं व पुरूषों के बीच ऐसी लकीर खींच दी गयी जिसके चलते आज महिलाएं रसोई तक ही सीमित रह गयी हैं। हालांकि अब लोगों की मानसिकता में कुछ बदलाव आया है। लोग बेटियों को शिक्षा दिलाने का काम कर रहे हैं लेकिन आज भी यह खाई काफी गहरी है। इसके लिये शिक्षित बुद्धिजीवी लोगों को आगे आकर इस खाई को पाटने का काम करना पड़ेगा तभी महिलाएं पुरूषों से कंधा से कंधा मिलाकर चल सकेंगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये प्राचार्य डॉ 0 अब्दुल कादिर खान ने कहा कि हर युग में महिलाओं का दर्जा ऊपर ही रहा है। चाहे रामायण युग रहा हो या महाभारत। सभी में देवियों को पूजने का काम हुआ है। कार्यक्रम में आये सभी अतिथियों का स्वागत व संचालन डा. जान्हवी श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर तमाम शिक्षक, शिक्षिकाएं, राजनीतिज्ञ, गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।