शून्य बैलेंस पर खाता ना खुलने से नाराज़ छात्रो ने किया प्रदर्शन
https://www.shirazehind.com/2013/09/blog-post_8971.html
जौनपुर कलेक्ट्रट परिसर में आज जूनियर हाई स्कूल के छात्र अपनी पढ़ाई लिखाई छोड़कर नेताओं की तरह नारे बाजी करते दिखाई पढ़े। इनके आन्दोलित होनें का कारण था कि स्टेट बैंक नें इनका खाता शून्य बैलेंस पर खोलनें से इन्कार कर दिया था। जब ये छात्र बैंक के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जिलाधिकारी के दफ्तर में दाखिल हुए तो डीएम भी भौचक हो गयें। फिलहाल उन्होने छात्रों की अपिल को गम्भीरता से लेते हुए तुरन्त बैंक के अधिकारियों को एक दिन के भीतर सभी का खाता खोलनें का आदेश दिया है।
जौनपुर कलेक्टेªट में नारेबाजी कर रहे ये छात्र बीआरपी इण्टर कालेज के छात्र है। इसमें कोई 6 वीं कक्षा का विद्यार्थी है तो 7वीं या आठवी का है। इन लोगों का आरोप है कि शासन द्वारा इस बार हम लोगों की छात्रवृत्ति सीधें मेरे बैंक एकाउन्ट में ही आयेगी। इसके लिए सरकार ने सभी बैंको को साफ निर्देश दिया है कि सभी छात्रों का खाता जीरो बैंलेन्स में खोला जाय इसके बाद भी भारतीय स्टेट बैंक के मैनेजर हम लोगों का खाता खोलनें के लिए एक एक हजार रूपये जमा करा रहे है। छात्रों की फरियाद सुनते ही जिलाधिकारी सुहास एलवाई नें तुरन्त बैंक के अधिकारियों को सभी छात्रों का खाता खोलनें का आदेश दिया ही साथ में पैसा मागनें वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ जांच करानें की बात कही है।
जौनपुर कलेक्टेªट में नारेबाजी कर रहे ये छात्र बीआरपी इण्टर कालेज के छात्र है। इसमें कोई 6 वीं कक्षा का विद्यार्थी है तो 7वीं या आठवी का है। इन लोगों का आरोप है कि शासन द्वारा इस बार हम लोगों की छात्रवृत्ति सीधें मेरे बैंक एकाउन्ट में ही आयेगी। इसके लिए सरकार ने सभी बैंको को साफ निर्देश दिया है कि सभी छात्रों का खाता जीरो बैंलेन्स में खोला जाय इसके बाद भी भारतीय स्टेट बैंक के मैनेजर हम लोगों का खाता खोलनें के लिए एक एक हजार रूपये जमा करा रहे है। छात्रों की फरियाद सुनते ही जिलाधिकारी सुहास एलवाई नें तुरन्त बैंक के अधिकारियों को सभी छात्रों का खाता खोलनें का आदेश दिया ही साथ में पैसा मागनें वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ जांच करानें की बात कही है।

