घोर कलयुग : जमीनी विवाद में पिता को उतारा मौत के घाट


जौनपुर जिले के मडियाहू थाना क्षेत्र के परसत गाँव में जमीनी विवाद को लेकर बेटे ने पिता को चाकुओं से गोद गोदकर मौत के घाट उतार दिया है. इस सनसनी खेज वारदात से पूरे क्षेत्र में दहसत भरा सन्नाटा पसरा हुआ है उधर मृतक के घर पर गमो का पहाड़ टूट पड़ा है।
जौनपुर जिले के मडियाहूँ थाना क्षेत्र के बेलवा बाज़ार के पास परसत गाँव के निवासी राम सागर सरोज कल रात घर के बाहर सो रहा था। सोते समय ही चाकुओं से गोदकर उसका कत्ल कर दिया गया।  सुबह उसकी पत्नी कलावती खून से लथपथ अपनी पति का शव देखते ही दहाड़ मारकर रोने लगी। चीख पुकार सुनकर पूरा गाँव मौके पर पहुंच गया।  सूचना मिलते ही मडियाहूँ कोतवाली की फ़ोर्स मौके पर पहुंच गई थोड़ी देर बाद ही एसपी ग्रामीण सुरेश्वर कुमार भी घटना स्थल पर पहुंच गये। ब्लाइंड मर्डर का राजफास करने के लिए खोजी कुत्ता भी मौके पर पहुंच गया। कुत्ते ने डेड बॉडी को सुघा उसके वह पिता की मौत पर घड़ियाली आशु बहा रहे मृतक के बड़े पुत्र रविद्र सरोज के पास जाकर खड़ा हो गया। कुत्ता का इशारा मिलते ही पुलिस ने रविद्र को हिरासत में लेकर पुंछताछ किया तो रविन्द्र ने जमीनी विवाद में पिता को मौत के घाट उतरने बात स्वीकार कर लिया है।
उधर कलावती पर तो जैसे गमो का पहाड़ ही टूट पड़ा है एक तरफ पति बे मौत मारा गया दूसरी तरफ बड़ा बेटा पिता की हत्या करने के जुर्म में जेल यात्रा के लिए निकल गया है।
अब सवाल यह उठता है क्या कलावती अपनी मांग का सिंदूर धोने वाले बेटे को पुन: अपनाती है या फिर उसे एक अपराधी की तरह सजा दिलाने का काम करती है

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item