हिंसा पुलिस की मौजूदगी में शुरू हुई और पुलिस कुछ नहीं कर पाई



लखनऊ। टीवी चैनल का स्टिंग आपरेशन लगातार सूबे की सरकार के गले की हड्डी बनता जा रहा है।टीवी चैनल ने बुधवार को दिखाए स्टिंग में कई पुलिसकर्मी साफ कह रहे हैं किहिंसा पुलिस की मौजूदगी में शुरू हुई और पुलिस कुछ नहीं कर पाई। विशेष दंगा ड्यूटी पर तैनात एसपी राम अभिलाष तो यहां तक कहते नजर आए कि अब तक पुलिस की कार्रवाई में दोनों पक्षों के बलवाई छुए तक नहीं गए हैं। कई पुलिसकर्मियों ने माना कि हिंसा की शुरुआत पुलिस-पीएसी के सामने हुई। ये सच स्वीकार करने में पुलिस के बड़े अधिकारियों से लेकर हेड कांस्टेबल तक हैं। तिलमिलाए मुख्यमंत्री चैनल के स्टिंग को सोची समझी साजिश बता रहे हैं, वहीं घेरे में आ रहे सरकार के कद्दावर मंत्री आजम खां ने स्टिंग को फर्जी करार दिया है। हैरतनाक यह है कि जिस समय चैनल पर स्टिंग दिखाया जा रहा था, उस समय मुजफ्फरनगर की बिजली गुल कर दी गई, जबकि मुजफ्फरनगर से क‌र्फ्यू हटे महज दो दिन हुए हैं। कुछ लोगों ने प्रशासन पर केबल प्रसारण बाधित होने का भी आरोप लगाया।


मुजफ्फरनगर के शहर कोतवाल सतपाल सिंह खुफिया कैमरे के सामने साफ कहते नजर आ रहे हैं कि धारा 144 लगी होने के बावजूद सभा की अनुमति मिली और कई नेताओं ने भाषण दिए, जबकि उस समय माइक तक लगाने की अनुमति नहीं थी। भोपा थाने में हुई हिंसा पर थाने के एसएचओ भी मान रहे हैं कि हिंसा पुलिस और पीएसी की मौजूदगी में शुरू हुई। भोपा थाने के दीवान भ्रम सिंह भी इस बात को मानते हैं। एकाएक भीड़ बेकाबू हो गई और कत्ल-ए-आम शुरू हो गया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक भोपा में 6-7 लोग मौके पर ही मारे गए। गौरतलब है कि एक पक्ष जौली गंगनहर पर हमले में कई लोगों के मारे जाने का आरोप लगा रहा है। शाहपुर में भी पंचायत से लौट रहे लोगों और दूसरे समुदाय की आमने-सामने जो भिड़ंत हुई, वह पुलिस के सामने हुई। शाहपुर के थानेदार भी इस बात को कैमरे के सामने मानते नजर आ रहे हैं। पुलिसकर्मियों के बयान से साफ है कि पुलिस इतने तनाव के बाद भी पूरी तैयारी में नहीं थी। सूत्रों के मुताबिक पुलिस के लखनऊ से कंट्रोल होने की बात भी कही जा रही थी। इससे पहले पार्ट-1 में टीवी चैनल ने एसपी क्राइम कल्पना सक्सेना, सीओ जानसठ जगत राम जोशी, एसडीएम जानसठ एके त्रिपाठी, फुगाना, भोपा, मीरापुर के प्रभारी निरीक्षकों के हवाले से चौकाने वाला खुलासा किया था। हालांकि इन अफसरों से संपर्क करने पर सभी ने चुप्पी साध ली।

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item