गोमती को प्रदूषण से मुक्त कराने का एक भागीरथी प्रयास



जौनपुर में गुरुवार को देर शाम गोमती को प्रदूषण से मुक्त कराने के लिए पूंजन अर्चन के साथ शाखनाद किया गया। यूपी डेवलपमेंट फाउण्डेशन लखनऊ के तत्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम भारी संख्या में महिलाएं  और पुरूषो ने आदि गंगा गोमती को बचानें का संकल्प लिया।
पीलीभीत जिले से निकलकर गांजीपुर जिले में गांग मईया  की गोद में पूरी तरह समाहित होने वाली आदि गंगा गोमती नदी प्रदूशण के चलते पूरी मैली हो चुकी है। इस गोमती को प्रदूषण से मुक्त कराने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार नें गोमती एक्शन प्लान चलाया था। लेकिन वह भी अन्य सरकारी योजनाओं की तरह फ्लाफ हो गया। अब गोमती को बचाने का वीणा स्वयम सेवी संस्था यूपी डेवलपमेंट फाउण्डेशन लखनऊ ने उठाया है। इस सस्था के लोगो ने स्थानीय जनता के माध्यम सें अब गोमती को मुक्त कराने का आज संकल्प लिया। इस कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने गोमती मईया का पूंजन अर्चन और आरती करने के साथ ही स्वच्छ गोमती का संकल्प लिया है।  फिलहाल आज गोमती को प्रदूशण से मुक्त करानें की शुरूआत आज सें शुरू हो गया है। यह संकेत बहुत ही अच्छा है। लेकिन यह अभियान कितना सफल हो पायेगा यह तों नगर पालिकाओं और स्थानीय जनता पर ही निर्भर है। 

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item