
जौनपुर। नगर पालिका परिषद जौनपुर के सभासदों की बैठक मैहर देवी मंदिर के पास स्थित रीतू सिंह त्यागी के आवास पर हुई जहां नन्द लाल यादव ने कहा कि पालिका बोर्ड का गठन हुये लगभग 15 माह बीत गये परन्तु सभासदों व अध्यक्ष के बीच गतिरोध समाप्त नहीं हो रही है। यह गतिरोध समाप्त कर नगर का ठप पड़ा विकास कार्य होना चाहिये। जनहित का कार्य सर्वोपरि है, इसलिये सकारात्मक व विकासात्मक सोच के साथ हमें आगे बढ़ना होगा। सभासद शशिकला गुप्ता ने कहा कि नगर पालिका के पास करोड़ों रूपये वित्त होने के बावजूद भी कोई विकास कार्य नहीं हो रहा है। बोर्ड का गठन जिस उद्देश्य से हुआ है तथा जनता ने जिस उद्देश्य से हमें चुना है, कुछ लोगों की वजह से हम उन उद्देश्यों को अभी तक पूरा नहीं कर पा रहे हैं परन्तु हम सभी का कर्तव्य बनता है कि आगे विकास कार्य सुनिश्चित करें। बैठक के उपरांत सभी सभासदगण जिलाधिकारी सुहास एलवाई से मिलकर उन्हें लिखित रूप से ज्ञापन सौंपते हुये विकास कार्य कराने की मांग किया। इस दौरान विष्णु सेठ, सदरूद्दीनम मंसूरी, उमेश सोनकर, राम भरत यादव, रीतू सिंह, आफाक, भइया लाल कन्नौजिया, सत्य नारायण निषाद, चन्द्रशेखर, राजेश चैधरी, फैजी खान, मालती मौर्या, मनोज कुशवाहा, अशफाक मंसूरी, राम जियावन यादव, चन्दा कन्नौजिया, अनुषा पटेल, बेबी नाज उपस्थित रहे।