
जौनपुर। बैंक से रूपया निकालकर घर जाते समय रास्ते में हो रही छिनैती सहित बैंकों में होने वाली घटनाओं से आजिज आरक्षी अधीक्षक ने ठोस निर्णय लेते हुये बैंकों पर विशेष नजर रखा है। उसी क्रम में सोमवार को नगर की सभी बैंकों का पुलिस बल ने सघन निरीक्षण किया जिसमें 3 संदिग्ध युवकों सहित दो पहिया मोटरसाइकिल को अपने कब्जे में ले लिया। आरक्षी अधीक्षक नगर डा. श्रीपति मिश्र व क्षेत्राधिकारी नगर अलका भटनागर के नेतृत्व में सोमवार को शहर कोतवाली तथा लाइन बाजार पुलिस ने भारी पुलिस बल के साथ नगर के लगभग सभी बैंकों में औचक प्रवेश किया जहां बैंक के सुरक्षा की जानकारी लेने के साथ ही ग्राहकों से पूछताछ किया। इस दौरान थानाध्यक्ष लाइन बाजार केके मिश्र ने जहां 3 संदिग्ध युवकों को पूछताछ के लिये हिरासत में लिया, वहीं कोतवाल ओमकार सिंह ने एक संदिग्ध मोटरसाइकिल को को अपने कब्जे में ले लिया। बैंकों का जिस समय पुलिस निरीक्षण कर रही थी, उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया था तथा सड़क पर तमाशबीनों की भीड़ जमा हो गयी जिसके चलते ओलन्दगंज-टीडी कालेज रोड जाम हो गया था। हर आदमी एक-दूसरे से यह जानने की कोशिश में था कि क्या बात है?