डीएम ने कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय का किया औचक निरीक्षण

जौनपुर। जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने सोमवार को विकास भवन स्थित जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया जहां प्रधान सहायक सतीश चन्द्र अवकाश प्रार्थना पत्र बिना स्वीकृत कराये व अधिकारी के जानकारी बगैर गायब मिले। इसके लिये उनका वेतन रोकते हुये विभागीय कार्यवाही के साथ ही उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया। पत्रवाहक इन्द्रदेव के बारे में जिलाधिकारी को बताया गया कि वह बैंक गये हैं। इसके बाद उन्होंने सीडीपीओ की प्राप्त निरीक्षण टिप्पणी का अवलोकन किया जिसकी संख्या कम पायी गयी। जांच कार्यवाही भी नहीं प्राप्त हुई जिसके लिये जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया गया कि प्राप्त जांच आख्या पर समुचित कार्यवाही करायी जाय। श्री एलवाई ने आंगनबाड़ी केन्द्रों की चेक लिस्ट बना ली जाय तथा 15 दिन के अन्दर सभी केन्द्रों की जांच करायी जाय। किसी भी दशा में बच्चों को दी जाने वाली पंजीरी बाजार में बिकती पायी जायेगी तो सम्बन्धित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विभागीय कार्यवाही की जायेगी। जो कार्यकत्री आंगनबाड़ी केन्द्रों पर नहीं आ रही है, उनकी सेवा समाप्त की जाय। हाट कुक के सम्बन्ध में बताया गया कि अगस्त माह का धन आहरित कर लिया गया है। सितम्बर माह का धन अभी प्राप्त नहीं हुआ है। निरीक्षण के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी पवन कुमार यादव भी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item