एटीएम यूज़र सावधान कही ये लोग आप को ही चूना ना लगा दे
https://www.shirazehind.com/2013/09/blog-post_3355.html
जौनपुर पुलिस नें भोलेभाले एटीएम धाराक के खाते से पैसा निकालनें वालें एक गिरोह का पर्दाफास करते हुए तीन एटीएम हैकरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस नें इनके पास दो देशी तमंचा पांच करतूस और 17 हजार पांच सौ रूपये बरामद किया है।
जौनपुर पुलिस के चंगुल में फसे ये तीनों युवक एटीएम हैंकर है। इस गिरोह के लोग एटीएम के आसपास खड़े रहते है। जैसे ही कोई भोलाभाला एटीएम से पैसा निकालनें के लिए आगे बढ़ता है। उसी समय से लोग एटीएम को हैंक कर दूर चले जाते है। एटीएम धारक पैसा निकालनें की पूरी कोशिश करता है लेकिन मशीन से पैसा ना निकलने कारण वापस लौट जाते है। ग्राहक जैसे ही एटीएम से बाहर निकलता है तो इस टीम का एक सदस्य एटीएम में दाखिल होकर तुरंत मशीन की इंटर पिन को पुश कर देता हैं जिसके कारण ग्राहक द्वारा मशीन में डाले गये पैसें अपने आप बाहर आ जाती है। इस गिरोह के सदस्यों ने तकनीकी से दर्जनों ग्राहकों के लाखों रूपये डकार चुके है।
पुलिस के अनुसार ये लोग जौनपुर और आजमगढ़ जिलें के ग्रामीण इलाको में लगें एटीएम धारको को अपना शिकार बनाते हैं। जिस दिन ये लोग जालसाजी नही कर पाते है उस दिन एटीएम से पैसा निकालनें वालों को तमंचे के बल पर लूट लिया करते है।
