
जौनपुर। रोटरी क्लब द्वारा पूर्वांचल विश्वविद्यालय के शिक्षक अतिथि गृह
एवं विवेकानन्द केन्द्रीय पुस्तकालय परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम रोटरी
क्लब के अध्यक्ष रो. राकेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में हुआ जहां लगभग 100 से
ज्यादा छायादार पौधे लगाये गये। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुलपति प्रो.
सुन्दर लाल एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में यूनियन बैंक के सहायक क्षेत्रीय
प्रबन्धक सुनील त्यागी थे। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने रोटरी क्लब को इस
पुनीत कार्य के लिये आभार व्यक्त करते हुये आशा व्यक्त किया कि पूरे वर्ष
हेतु आश्वासन दिया कि जब भी रोटरी क्लब को किसी भी संगठनात्मक एवं रचनात्मक
कार्य हेतु उनकी आवश्यकता होगी, सदैव तत्पर रहेंगे और विवि में एनएसएस एवं
रोवर्स रेंजर्स की इकाई को रक्त हेतु प्रशिक्षित करने जैसे सेमिनार आयोजित
करवाने के लिये क्लब को आमंत्रित किया। विशिष्ट अतिथि रो. सुनील त्यागी ने
विवि परिसर में पौधरोपण हेतु आह्वान करते हुये क्लब को विश्वास दिलाया कि
जहां भी पौधरोपण होगा, उसकी देख-रेख हेतु ‘ट्रीगार्ड‘ उपलब्ध करायेंगे। आज
के कार्यक्रम हेतु ‘ट्रीगार्ड‘ उपलब्ध करवाया। क्लब के अध्यक्ष राकेश
श्रीवास्तव ने विवि टीम को भरोसा दिलाते हुये कहा कि इसी माह में क्लब एवं
विवि की टीम द्वारा संयुक्त सेमिनार व वर्कशाप का आयोजन होगा जिसमें ब्लड
डोनेशन कैम्प व पौधरोपण कार्यक्रम होगा जिससे पूविवि का सपना ‘क्लीन प्लेस
ग्रीन प्लेस‘ का सपना साकार होगा। उन्होंने कहा कि पूरे वर्ष भर पौधरोपण
कार्यक्रम चलाया जायेगा। इस दौरान कार्यक्रम संयोजक रो. डा. एससी पुरोहित
ने कार्यक्रम का संचालन किया एवं कार्यक्रम के सह संयोजक रो. डा. एसके
सिन्हा सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर रो. सुनील बैंकर, संजय
बैंकर, श्याम बहादुर सिंह, डा. क्षितिज शर्मा, पंकज श्रीवास्तव, समीर
कालरा, रियाज अहमद, सुभाष अग्रहरि, संदीप गुप्ता, केएन सिंह, अखिलेश, डा.
अविनाश, डा. आ’ाुतोष सिंह, डा. रजनीश भाष्कर, डा. विद्युत मल्ल विनय वर्मा,
शैलेश प्रजापति, सुशील प्रजापति, अरविन्द सिंह, डा. इन्द्रसेन गैंगवार,
कुलपति के निजी सचिव केएस तोमर मौजूद रहे।