
जौनपुर। केन्द्र सरकार द्वारा पेट्रोल व डीजल के दाम लगातार बढ़ाये जाने के विरोध में रविवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकालकर नगर के चहारसू चैराहे पर प्रधानमंत्री व पेट्रोलियम मंत्री का पुतला फूंका एवं केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी किये। पुतला दहन के बाद वक्ताओं ने कहा कि केन्द्र की कांग्रेस सरकार द्वारा लगातार बढ़ती महंगाई से जूझ रहे लोगों को एक बात फिर परेशानी में डाल दिया कि पिछले 3 माह में सरकार की गलत नीतियों के कारण यह छठवीं वृद्धि है। दाम बढ़ाकर आम जनता को बर्बाद करने पर सरकार पूरी तरह से उतारू हो गयी है। इस अवसर पर धर्मपाल कनौजिया, कृष्ण कुमार जायसवाल, गौरव श्रीवास्तव, गौतम गुप्ता, शहनशाह हुसैन रिजवी, महेन्द्र गुप्ता, अमित श्रीवास्तव, संतोष मौर्य, अंजू शर्मा, रीता जायसवाल, संगीता नारंग, शकील गोप, आलोक वैश्य, घनश्याम गुप्ता, अतुल गुप्ता, ओम शर्मा, सै. इफ्तेखार अहमद, राजेश किशोर, अरूण जायसवाल, सलमान अब्बास, अजहर हुसैन, रामानन्द जायसवाल, कौशिक गुप्ता उपस्थित रहे। इसके पहले हुई बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया कि 3 सितम्बर को प्रातः 11 बजे इस मूल्य वृद्धि के खिलाफ जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा जायेगा।