
जौनपुर। नगर के टीडीपीजी महिला महाविद्यालय के बगल संचालित ब्रिलियंट माइण्ड क्लासेज के सभागार में रविवार को एडीसीए, डीसीए एवं सीएफए की प्रमुख परीक्षा हुई जिसमें दर्जनों छात्र@छात्राओं ने हिस्सा लिया। दो पाली में सम्पन्न हुई परीक्षा की प्रथम पाली प्रातः 11 से 1 बजे एवं द्वितीय पाली 2 से 4 बजे तक चली जहां कुल मिलाकर एकमात्र परीक्षार्थी अनुपस्थित रहा। परीक्षा को सुचितापूर्ण एवं निष्पक्षता से सम्पन्न कराने में संस्थान के सभी शिक्षकों व शिक्षिकाओं की भूमिका सराहनीय रही। इस दौरान संस्थान के प्रबंधक महफूज अली सिद्दीकी ने बताया कि इस परीक्षा का परिणाम 5 अक्टूबर को घोषित किया जायेगा।