भारत जागो दौड़’ में शामिल हुये सैकड़ों युवा
https://www.shirazehind.com/2013/09/blog-post_15.html

जौनपुर। स्वामी विवेकानन्द की 150वीं जयंती पूरे देश में वर्षपर्यंत विभिन्न प्रेरणादायी कार्यक्रमों द्वारा मनायी जा रही है जिसके क्रम में रविवार को नगर के टीडीपीजी कालेज में ‘भारत जागो-विश्व जगाओ’ व ‘भारत जागो दौड़’ कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुंवर जयसिंह बाबा ने कहा कि भारत का युवा वर्ग दुनिया भर के युवाओं से श्रेष्ठ ताकत रखता है। प्रबंधक अशोक सिंह ने कहा कि देश में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ही एकमात्र ऐसा संगठन है जो देशप्रेम का पाठ पढ़ाता है। विशिष्ट अतिथि के रूप में अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी संजीव साहू व बालीवाल खिलाड़ी राहुल यादव रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ स्वामी विवेकानन्द के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित से हुआ। तत्पश्चात् अतिथियों को केसरिया साफा बांधने के साथ ही तिलक लगाकर एवं माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। इसके बाद हजारों की संख्या में विभिन्न संगठनों के युवाओं ने मैराथन ‘भारत जागो दौड़’ में हिस्सा लिया जो जेसीज चैराहा, ओलन्दगंज, कचहरी, रोडवेज होते हुये पुनः टीडी कालेज पहुंचकर समाप्त हो गयी। कार्यक्रम का संचालन डा. वेद प्रकाश सिंह व डा. आरएन ओझा ने किया। अन्त में वंदेमातरम् गीत के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ।