शिल्पदेव भगवान विश्वकर्मा की जगह-जगह स्थापित हुई प्रतिमा

जौनपुर। शिल्पदेव भगवान विश्वकर्मा की पूजा-पाठ मंगलवार को जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में किया गया जिसके बाबत जगह-जगह पण्डाल बनाकर प्रतिमा स्थापित की गयी। यहां प्रसाद वितरण करने के साथ ही कहीं जागरण का आयोजन तो कहीं भजन-कीर्तन हुआ जहां लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। देखा गया कि नगर के नखास, जोगियापुर, मियांपुर, हाइडिल, लाइन बाजार, पालिटेक्निक, मछलीशहर, बदलापुर पड़ाव, चहारसू, सिपाह, खोवा मण्डी, शाहगंज पड़ाव सहित अन्य जगहों पर कहीं मूर्ति तो कहीं चित्र लगाकर लोगों ने पूजा-पाठ किया एवं प्रसारण वितरण करने के साथ ही भजन-कीर्तन, जागरण, बिरहा का आयोजन किया। वहीं दूसरी ओर रोडवेज वर्कशाप में भगवान विश्वकर्मा की विधिवत् पूजा-अर्चना करके प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष भवनाथ यादव, वीएन सिंह, सर्वेश राय, लालजी राय, श्रीप्रकाश सिंह, राम आसरे, विजय बहादुर विश्वकर्मा, आरपी सिंह, अजय कुमार, सुरेश कुमार, जोगेन्दर नागर, रामधारी सहित तमाम सम्बन्धित उपस्थित रहे। उधर नगर पालिका परिषद जौनपुर के जलकल विभाग में चेयरमैन दिनेश टण्डन ने वैदिक रीति-रिवाज से विधिवत् पूजा-पाठ किया। इस दौरान हवन-पूजन एवं भजन कीर्तन का आयोजन भी हुआ। इस अवसर पर श्री टण्डन के अलावा तमाम सम्बन्धित मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item