जौनपुर में डेगू ने पसारा पांव एक और की ली जान

  
जौनपुर। जनपद में पिछले काफी दिनों से पांव पसारे डेंगू से पीडि़तों की मरने का सिलसिला आज भी जारी है। उक्त बुखार से पीडि़त एक विद्यालय के प्रबंधक की वाराणसी में उपचार के दौरान बीती रात मौत हो गयी। सिविल लाइंस स्थित शकुंतला सेण्ट्रल एकेडमी के प्रबंधक व भारतीय स्टेट बैंक के सेवानिवृत्त प्रबंधक रामानन्द शुक्ल कुछ दिनों से डेंगू नामक गम्भीर बीमारी से पीडि़त थे जिन्हें उपचार हेतु वाराणसी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां बीती रात उपचार के दौरान उनकी मौत हो गयी। उनके निधन की जानकारी होने पर यहां विद्यालय सहित उनके आवास पर लोगों का तांता लग गया तथा वहां से शव यहां आने पर विद्यालय परिसर में छात्र/छात्राओं सहित शुभचिंतकों के अंतिम दर्शन के लिये रखा गया। इसके बाद देर शाम परिजन उनके पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिये वाराणसी ले गये जहां मणिकर्णिका घाट पर मुखाग्नि उनके ज्येष्ठ पुत्र अनूप शुक्ल ने दी। इस अवसर पर तमाम राजनीतिज्ञ, अधिकारी, पत्रकार, समाजसेवी, व्यापारी, गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Related

स्वास्थ 3900104401743521291

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item