21 और 23 अक्तूबर को बटेगा लैपटॉप


जौनपुर जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने बताया कि 21 अक्टूबर को 47 महाविद्यालयों में तथा 23 अक्टूबर को 46 महाविद्यालयों में छात्रों/छात्राओं को प्रातः 10 बजे से लैपटाप वितरण किया जायेगा जिले के सभी अधिकारियों की ड्यूटी लगायी गयी है, जिनकी तैनाती प्रभारी अधिकारियों/सहायक प्रभारी अधिकारियों के रूप में की गयी है। वे अपने तहसीलदार से सम्पर्क कर महाविद्यालय के स्ट्रांग रूम में लैपटाप सुरक्षित रखेगे जिसकी सुरक्षा संबंधित थानाध्यक्ष द्वारा सुनिश्चित की जायेगी। सभी प्रभारी अधिकारी यह सुनिश्चित करेगे कि 21 व 23 अक्टूबर 2013 को लैपटाप वितरण की सारी व्यवस्था पूर्ण कर ली गयी है। इसकी सूचना मुख्य विकास अधिकारी को एक दिन पूर्व सायं 4 बजे तक उपलब्ध करायेगे। मुख्य विकास अधिकारी पी.सी.श्रीवास्तव ने बताया कि लैपटाप वितरण ब्यवस्था सम्पन्न कराने के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में दिनांक 17 अक्टूबर 2013 को सायं 3 बजे सभी प्रभारी/सहायक प्रभारी अधिकारियों की बैठक कलेक्टेªट प्रेक्षागृह में आहूत की गयी है जिसमें सभी नामित अधिकारी की समय से उपस्थिति अनिवार्य है। लैपटाप वितरण में सुरक्षा एवं शांति ब्यवस्था स्थापित करने के संबंध में पुलिस अधीक्षक को पत्र प्रेषित किया गया है।

Related

खबरें 5733168291519677439

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item