शाहगंज तहसील दिवस में 8 प्रार्थना पत्र निस्तारित

जौनपुर जिलाधिकारी सुहास एलवाई की अध्यक्षता में आज शाहगंज तहसील दिवस का आयोजन किया गया जिसमें 78 फरियादियों ने अपना दुःख दर्द सुनाया जिसमें मौके पर 8 प्रार्थना पत्र निस्तारित किये गये शेष प्रार्थना पत्रों को संवंधित अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर निस्तारित करने का निर्देश दिया। प्रारम्भ में तहसील दिवस के लंवित शिकायती प्रार्थना पत्रों की समीक्षा किया तथा अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन की मंशानुसार शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण समयसीमा के भीतर हरहालत में किया जाय, इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही/ शिथिलता क्षम्य नही होगी। प्रार्थना पत्रों के सुनवाई के दौरान जमीन संबंधी विवादों के निस्तारण के लिए थाना दिवस शनिवार को राजस्व एवं पुलिस की टीम मौके पर जाकर निस्तारित करने का निर्देश दिया।
    इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक हैप्पी गुप्तन, मुख्य विकास अधिकारी पी.सी.श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 प्रसन्न कुमार, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 आई0ए0खान, जिला विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, उप निदेशक कृषि एस.एन.दूबे, अधिशासी अभियंता विद्युत ए0के.मिश्र, डी0पी0आर0ओ0 ए0के0सिंह, डी0एस0ओ0 सीमा सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी पवन यादव, जिला कृषि अधिकारी मनीष सिंह, उप जिलाधिकारी सतीशचन्द शुक्ल, तहसीलदार वृजमोहन सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।


Related

खबरें 6006365284151214321

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item