अब नवजात शिशुओं के इलाज में नहीं होगी दिक्कतः सीमा

 जौनपुर। अब नवजात शिशुओं के उपचार के लिये कोई दिक्कत नहीं होगी। मां व डीसीएच डिग्र्रीधारक चिकित्सक ही शिशुओं के बारे में बेहतर समझ सकता है। उक्त बातें भाजपा विधायक सीमा द्विवेदी ने नगर के रूहट्टा में खुले ओम साईं बाल चिकित्सालय के उद्घाटन के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि कहीं। उन्होंने कहा कि जनपद में बच्चों के आबादी के हिसाब से योग्य चिकित्सकों की कमी है। बच्चों के इलाज के लिये लोगों को महानगर जाना पड़ता है। ऐसे में इस चिकित्सालय खुलने से यहां के लोगों की परेशानियों का निदान हो जायेगा। विशिष्ट अतिथि भूतपूर्व वरिष्ठ रेसीडेंट एसडीएन हास्पिटल नई दिल्ली नानक दूबे व्यास ने कहा कि चिकित्सक भगवान का दूसरा रुप होता है। मरीजों को जल्द से जल्द आराम पहुंचाना ही उसका कर्म होगा है, इसलिये चिकित्सक को पैसे के लालत में अपने कर्म को नहीं भूलना चाहिये। इस अवसर पर डा. वीएस उपाध्याय, डा. विनोद कुमार, मारकण्डेय पाण्डेय, अरविन्द दूबे, लक्ष्मीकांत तिवारी, अनिल दुबे, सुधाकर उपाध्याय, श्रीप्रकाश मिश्रा, जय प्रकाश मिश्रा आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डा. विवेक मिश्र ने किया। अंत में हास्पिटल के एमडी डा. अभिषेक मिश्रा ने सभी के प्रति आभार जताया।

Related

खबरें 4194903085256595696

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item