सपा नेता की गुंडई: थाने में बिठा कर सभासद के सिर पर 26 बार पड़वाए जूते
https://www.shirazehind.com/2013/12/26.html
समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष सुजीत वार्ष्णेय ने अपने पार्टी के
सभासद को जूते उतारकर अपने ही सिर पर जूते मरवाए। जब गिनती 26 तक पहुंच
गई, तब यह सीन खत्म हुआ। यह सब वृंदावन के बिहारीजी पुलिस चौकी में हुआ।
सभासद महेंद्र चौधरी रोते-बिलखते रहे, लेकिन पुलिसवालों और सपा नेता का दिल
न पसीजा।
अब मथुरा के एसएसपी ने इस पुलिस चौकी के दरोगा समेत तीन पुलिसकर्मियों
को निलंबित कर दिया है। सपा नगर अध्यक्ष की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल
रही है।
सभासद महेंद्र चौधरी को खुद यूपी सरकार ने जनप्रतिनिधि मनोनीत किया
था। उनका कसूर सिर्फ इतना था कि जिस महिला ने सपा नगर अध्यक्ष सुजीत
वार्ष्णेय पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है, उसकी थोड़ी मदद की थी।
।यह मामला एक मोबाइल क्लीपिंग के सार्वजनिक होने
से बुधवार को सामने आ गया। चार मिनट के इस वीडियो क्लिप के अनुसार पुलिस
चौकी में सपा नगर अध्यक्ष सुजीत वार्ष्णेय का दरबार सजा हुआ है।
पुलिसकर्मी जी हुजूरी में लगे हैं। सामने फफक-फफक कर रोते हुए सभासद
महेंद्र चौधरी है। गालियां सुनते हुए वह नेताजी का हाथ पैर जोड़ रहे हैं और
रहम की भीख मांग रहे हैं।