पुलिस फायरिंग में युवक की मौत

अनपरा (सोनभद्र): मध्य प्रदेश स्थित सिंगरौली जनपद के बैढ़न थाना क्षेत्र में एक सप्ताह पूर्व पुलिस द्वारा कथित रूप से उठाए गये युवक का शव शुक्रवार की सुबह कुएं में पाए जाने के बाद स्थिति पूरी तरह से अनियंत्रित हो गयी। हजारों की संख्या में ग्रामीण सड़क पर उतर आए और प्रदर्शन करने लगे। बिलौंजी मार्ग को जाम कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस को देखते ही लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और जमकर पथराव करना शुरु कर दिया। इस दौरान पुलिस द्वारा किये गये लाठी चार्ज ने आग में घी का काम किया। आगबबूला लोगों ने देखते ही देखते कलेक्टर, मोरवा एवं सरई थाने के प्रभारियों की गाड़ियों सहित 6 वाहनों को फूंक दिया। हालात को बेकाबू होता देख पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी। फायरिंग से 25 वर्षीय युवक की मौत हो गयी। घटना में पुलिस कर्मियों सहित दर्जन भर लोग घायल हो गये हैं जिन्हें बैढ़न एवं जयंत स्थित चिकित्सालयों में भर्ती कराया गया है। तनाव को देखते हुए सिंगरौली के तीन थाना क्षेत्रों में क‌र्फ्यू लगा दिया गया है। बैढ़न परिक्षेत्र पूर्ण रूप से छावनी में तब्दील हो गया है।


मध्य प्रदेश के डीजीपी नंदन दुबे ने बताया कि स्थिति नियंत्रित करने के लिए अन्य जनपदों से भी भारी संख्या में फोर्स रवाना की गई है। लोगों ने आरोप लगाते हुए बताया कि गत 5 दिसम्बर को पुलिस की एक टीम बैढ़न थाना क्षेत्र अंतर्गत अमझर गांव पहुंची थी। पुलिस डीजल चोरी आदि मामलों में वांछित विजय साहू की तलाश कर रही थी। जब वह नहीं मिला तब पुलिस वहां खड़े उसके वाहन को खींच कर ले जाने लगी। इसी दौरान बिलौंजी निवासी अखिलेश साहू ने गाड़ी ले जाने का विरोध किया। अखिलेश विजय का ममेरा भाई था तथा अपने मामा के घर घूमने आया था। लोगों का आरोप है कि पुलिस टीम विजय के न मिलने पर अखिलेश को ही अपने साथ ले गयी। कई दिन तक परिजनों से पुलिस यही कहती रही कि जब तक विजय नहीं मिलेगा तब तक अखिलेश को नहीं छोड़ा जाएगा। इस दौरान किसी को भी अखिलेश से मिलने नहीं दिया गया। गुरूवार को परिजनों ने कलेक्टर के यहां जाकर ज्ञापन सौंपा कि शुक्रवार तक अगर अखिलेश को नहीं छोड़ा गया तो आंदोलन एवं धरना प्रदर्शन किया जायेगा। शुक्रवार की प्रात: अमझर में विजय के घर से 200 मीटर दूर स्थित एक कुएं में अखिलेश का शव पाया गया जिसके बाद से स्थिति बेकाबू हो गयी। पथराव, आगजनी के उपरांत पुलिस द्वारा की गयी फायरिंग में बैढ़न निवासी 25 वर्षीय नकीब अहमद सिद्दीकी को गोली लग गयी। उसे तत्काल बैढ़न चिकित्सालय ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जुमा का दिन होने के कारण बैढ़न स्थित मस्जिद में भारी भीड़ थी। उत्तेजित भीड़ को फोर्स द्वारा समझा-बुझाकर नियंत्रित किया गया। सिंगरौली के कलेक्टर एम सेलवेन्द्रन ने बताया कि बैढ़न , विंध्यनगर एवं मोरवा थाना क्षेत्र में क‌र्फ्यू लगा दिया गया है। घटना की मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश जारी किये गये हैं। धूं-धूं कर जल रहे कुछ वाहनों को सीआईएसएफ की अग्निशमन टीम द्वारा बुझाया गया। स्थिति अभी भी तनाव पूर्ण बनी हुई है।

Related

खबरें 6360826506188579726

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item